प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार पहुंचे और गयाजी से राज्य को ₹13,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने बोधगया स्थित AMU परिसर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद पीएम बेगूसराय रवाना हुए जहां उन्होंने गंगा नदी पर बने औंटा–सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन किया।
गयाजी की सभा में पीएम मोदी ने Operation Sindoor का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए लेकिन हमारी सेनाओं ने उन्हें “तिनके की तरह बिखेर” दिया। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की एक भी मिसाइल भारत को नुकसान नहीं पहुंचा पाई। उनका कहना था कि यह ऑपरेशन भारत की रक्षा नीति का नया अध्याय है और अब कोई भी देश भारत पर आतंकी भेजकर हमला नहीं कर सकता।
PM Modi ने विपक्षी दलों RJD और Congress को घेरते हुए कहा कि ये पार्टियां वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को संरक्षण देती हैं। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए बिहारियों की जमीन और रोजगार छीन रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि NDA Government ने तय किया है कि घुसपैठियों को किसी भी कीमत पर भारतीय नागरिकों के अधिकार नहीं लेने दिए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही Demographic Mission शुरू होगा जो देश से घुसपैठियों को बाहर करेगा।
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने 130th Constitutional Amendment Bill का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी कुछ घंटों के लिए भी हिरासत में रहता है तो उसका करियर खत्म हो जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री या मंत्री जेल में रहकर भी सत्ता का मज़ा लेते हैं।
मोदी ने कहा कि NDA सरकार ऐसा कानून लाई है जिसके तहत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री भी दायरे से बाहर नहीं होंगे। अगर 30 दिनों तक जमानत नहीं मिलती तो 31वें दिन कुर्सी छोड़नी होगी। उन्होंने विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचार बचाने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री ने रिमोट दबाकर कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
गया–दिल्ली Amrit Bharat Express की शुरुआत
वैशाली–कोडरमा Buddhist Circuit Train का शुभारंभ
बक्सर में 660MW का पावर प्लांट
मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर
गंगा नदी पर औंटा–सिमरिया 6 लेन पुल
एनएच-31 पर बख्तियारपुर–मोकामा फोरलेन प्रोजेक्ट
मुंगेर में सीवरेज और STP प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से बिहार में उद्योग को ताकत मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे।
PM Modi ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नौकरी देने की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि नीतीश की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से युवाओं को फायदा हुआ है। मोदी ने Viksit Bharat Rozgar Yojana का उल्लेख किया और बताया कि इसमें पहली निजी नौकरी करने वाले युवाओं को ₹15,000 मिलेंगे और प्राइवेट कंपनियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की योजनाओं का ज़िक्र किया। उन्होंने पेंशन बढ़ोतरी, मुफ्त बिजली और हर घर बिजली जैसे फैसलों की जानकारी दी। नीतीश ने कहा कि गयाजी का नामकरण और यहां की परियोजनाएं बिहार के विकास की नई पहचान हैं।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी पीएम मोदी और नीतीश कुमार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अब घर-घर मुफ्त सोलर पैनल लगाने पर काम कर रही है।
PM Modi ने बिहार के “लालटेन राज” को याद दिलाते हुए कहा कि उस समय राज्य अंधेरे में डूबा हुआ था। माओवाद और अपराध ने लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और RJD ने बिहारियों को केवल वोट बैंक समझा और विकास की जगह नफरत की राजनीति की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें जनता का सेवक बनकर काम करने में सबसे ज्यादा खुशी मिलती है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 सालों में 4 करोड़ से अधिक पक्के घर गरीबों को दिए गए, जिनमें गयाजी जिले के 2 लाख से अधिक घर शामिल हैं।
सभा में उन्होंने 16 हजार से अधिक लाभार्थियों का Griha Pravesh कराया और प्रतीकात्मक रूप से कुछ को घर की चाबियां सौंपीं।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि “गया में जुमलों की दुकान लगी है।” उन्होंने 20 साल के NDA Rule और 11 साल की केंद्र सरकार का हिसाब मांगा। वहीं, लालू यादव ने कहा कि पीएम मोदी नीतीश कुमार की राजनीति का “पिंडदान” करने आए हैं।
PM Modi Bihar Visit ने एक तरफ राज्य को ₹13,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी, वहीं दूसरी ओर राजनीति का तापमान भी बढ़ा दिया। मोदी ने Operation Sindoor, भ्रष्टाचार विरोधी कानून और घुसपैठियों के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा, जबकि नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की योजनाओं का ब्योरा दिया।
प्रधानमंत्री ने साफ किया कि NDA Government बिहार के विकास और युवाओं के भविष्य को प्राथमिकता दे रही है। अब देखना होगा कि इन घोषणाओं का असर राज्य की जनता और आगामी राजनीति पर कितना गहरा पड़ता है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने छात्रों को राहत देते हुए ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और… Read More
KKN ब्यूरो। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA बनाम महागठबंधन की जंग, जन सुराज का… Read More
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने बिहार दौरे पर गयाजी और बेगूसराय पहुंचे। इस दौरान… Read More
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने भारत में अपना पहला दफ्तर खोलने का ऐलान कर… Read More
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। सातनपुर गांव… Read More
चाइनीज टेक कंपनी OnePlus भारत में अपना नया प्रीमियम टैबलेट OnePlus Pad 3 लॉन्च करने… Read More