संतोष कुमार गुप्ता
मुजफ्फरपुर। तीन मई को शाम के पांच बजे मे मीनापुर थाना क्षेत्र के मिल्की मे ट्रक की ठोकर लगने से घायल आटो मालिक रामसूरत राय (55 वर्ष) की मौत बुधवार की सुबह प्रसाद हॉस्पीटल मे इलाज के दौरान हो गयी। वह सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत झोझा गांव के रहने वाले है। मौत की खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे। मिल्की मे शव को सड़क पर रख कर मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग को एक घंटे के लिये जाम कर दिया। क्षतिग्रस्त टेम्पो को भी सड़क पर रखकर आवागमन बाधित किया गया। शव के साथ आक्रोशित लोगो ने प्रदर्शन व हंगामा किया। लोगो का कहना था कि स्थानिय लोगो ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। प्राथमिकी के वावजूद दोषियो पर कारवाई नही हो रही है। दोषियो पर कारवाई,मुआवजा व वरीय अधिकारियो की बुलाने की मांग पर लोग अड़े थे। बाद मे स्थानिय मुखिया चंदेश्वर प्रसाद,राजीव रंजन आदि लोगो के समझाने बुझाने पर जाम समाप्त हुआ। बीडीओ संजय कुमार सिंहा से मोबाइल पर बात कर मुखिया चंदेश्वर प्रसाद ने मृतक के आश्रित को परिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार व कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत तीन हजार रूपया प्रदान किया। चार से पांच बजे शाम तक जाम रहा। बताते चले कि तीन मई को रामसूरत राय मिल्की गांव मे पलंग खरीदने आये थे। ड्राइवर ने गाड़ी को साइड मे खड़ा कर के उतर गया। जबकि आटो मालिक रामसूरत राय व चचेरा भाई उसी मे बैठ कर बातचित कर रहे थे। इसी बीच मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही ट्रक ने टेम्पो मे ठोकर मार दिया। जिसमे रामसूरत सहित तीन लोग जख्मी हो गये। मीनापुर सीएचसी मे प्राथमिक उपचार के बाद इन्हे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां से पीएमसीएच रेफर किया गया। परीजनो ने पीएमसीएच ना ले जाकर शहर के प्रसाद हॉस्पीटल मे भर्ती कराया। जहां उनकी मौंत हो गयी। बाद मे विधायक मुन्ना यादव ने भी जामस्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
This post was published on मई 11, 2017 08:41
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More