Home Accident काठमांडू एयरपोर्ट पर बांग्लादेश का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त

काठमांडू एयरपोर्ट पर बांग्लादेश का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त

50 लोगो के मौत होने की प्रारंभिक सूचना मिली है

नेपाल। नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान क्रैश हो गया है। यह विमान बांग्लादेश का बताया जा रहा है। विमान में चालक दल के चार सदस्य सहित कुल 71 लोग सवार थे। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 33 नेपाली नागरिक भी सवार थे। नेपाल के अखबार द हिमालयन टाइम्स के मुताबिक इस हादसे में अब तक 21 लोगों को बचाया जा चुका है। जबकि, कम से कम 50 लोगों की मौत होने की आशंका है।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक विमान में 37 पुरुष, 27 महिलाएं और दो बच्चे सहित कुल 67 यात्री और 4 क्रू मेम्बर्स सवार थे। विमान हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते वक्त विमान अपना संतुलन खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान बांग्लादेश की एयरलाइन यूएस-बांग्ला का था। इस हादसे के बाद काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जाने वाले सभी विमानों को लखनऊ और कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version