डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, पर्ल हार्बर और 9/11 हमले से भी बदतर है कोरोना का कहर

डोनाल्ड ट्रम्प

कोरोना वायरस ने वैसे तो पूरी दुनिया में अपना कहर बरसाया है, लेकिन इसने सबसे अधिक तबाही अमेरिका में मचायी है। इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में कोरोना से लगातार हो रही मौतों के बीच, कोरोना वायरस की तुलना पर्ल हार्बर अटैक तथा 9/11 के हमले से की है। आपको बता दे की डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा, कोरोना वायरस का यह संकट पर्ल हार्बर तथा 9/11 के आतंकी हमले से भी खतरनाक है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, कोरोना वायरस महामारी ने अमेरिका को द्वितीय विश्व युद्ध में पर्ल हार्बर हमले या 9/11 के हमले से भी ज़्यादा गहरी चोट पहुंचाई है। साथ ही उन्होने कहा कि, यह पर्ल हार्बर से भी बदतर है और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था।

क्या है पर्ल हार्बर अटैक तथा 9/11 का हमला?

आपको बता दें कि साल 1941 में जापान ने अमेरिकी के पर्ल हार्बर नौसैनिक अड्डे पर अचानक हवाई हमला किया था और इस हमले के बाद ही अमेरिका द्वितीय विश्व युद्ध शामिल हुआ था। साथ ही, 9/11 यानी 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में आतंकी हमला हुआ था। जिस हमले में करीब 3000 लोगों की जानें गई थीं और सबसे अधिक लोग न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में मारे गए थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply