मुजफ्फरपुर के एईएस का जमाइका कनेक्शन है क्या

Featured Video Play Icon

बिहार का मुजफ्फरपुर जिला लाइलाज चमकी बुखार के कारण पिछले 24 वर्षो से देश और दुनिया के चिकित्सा विशेषज्ञो के लिए पहेली बन चुका है। इस बीच अटलांटा से आई एक खबर ने सभी को चौका दिया है। दरअसल, अटलांटा की सेंटर फॉर कंट्रोल डिजीज रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिको ने एइएस के कारणों की खोज करते हुए एक टॉक्सिन को जिम्मेदार बता कर सभी को चौका दिया है। अटलांटा में एक मौसमी फल होता है, जिसका नाम है एकी। वैज्ञानिक शोध के दौरान इसी एकी फल में एक प्रकार का टॉक्सिन होने का अनुमान है। लीची भी इसी प्रजाति का एक फल है। यही वह बड़ी वजह है, जिसको लेकर लीची पर आशंकाओं के बादल मंडराने लगे है। बहरहाल, शोध कर रहें वैज्ञानिको ने जमाइका के राष्ट्रीय फल एकी व बिहार के मुजफ्फरपुर में पाए जाने वाले लीची का तुलनात्मक अध्ययन शुरू कर दिया हैं। क्या है पूरा मामला? देखिए इस रिपोर्ट में…

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply