पंचायत की गौरवशाली परंपरा फिर से बहाल होगा क्या

Featured Video Play Icon

बिहार में पंचायत चुनाव पूरे सबाब पर है। कर्तव्य परायण, इमानदार और स्वच्छ छवि वालों की आवाजाही से गांव की गलियां गुलजार है। विकास अपने नए तलेवर के साथ चौपाल में चर्चा बटोर रही है। गांव में समाज सेवा करने वालों की इतनी बड़ी टोली को देख कर यकीन हो गया है कि अब सभी कुछ ठीक ही होगा। गांव का नए सिरे से कायाकल्प होगा और समाजिक समरसता फिर से बहाल हो जायेगा। दरअसल, भारतीय समाज की गौरवशाली परंपरा रही है। इस परंपरा में पंचायत की भूमिका के प्रचीन इतिहास से किसी को इनकार नहीं है। गुलामी की दौर में कई बार हमारे इस प्रचीन परंपरा को नुकसान पहुंचाया गया। सवाल उठता है कि ऐसा किसने, कब और क्यों किया। देखिए, इस रिपोर्ट में…

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply