बिहार में गैस और तेल के भंडार मिलने के संकेत

बिहार। बिहार के लोगो के लिए एक अच्छी खबर है। यहां प्राकृति गैस और तेल के बड़ें भंडार मिलने के संकेत मिले हैं। गैस और तेल ये भंडार बिहार के सीवान जिले में मिलने की संभावना है।

केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने सीवान में तेल और गैस के संभावित भंडार की तलाश करने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। ओएनजीसी ने जिल के रघुनाथपुर प्रखंड में मशीने लगाकर खुदाई करना भी शुरू कर दिया है जिससे कि पृथ्वी के नीचे मौजूद प्राकृतिक भंडार की जांच की जा सके। बताया जा रहा है कि खुदाई से मिले मिट्टी व अनय तत्वों के नमूने जांच के लिए हैदराबाद भेजे गए हैं।
इलाके की जांच के लिए जीपीएस और गूगल मैप की सहायता भी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि सीवान के उत्तर पूर्वी क्षेत्र महाराजगंज से दारौंदा, हसनपुरा, चैनपुर, रघुनाथपुर के दिघवलिया, टारी, शुभहाता, चंवर, आदि इलाकों में तेल के भंडार हो सकते हैं। कंपनी अभी इन क्षेत्रों की जांच में जुटी है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply