इजहारे इश्क यानी वैलेंटाइन वीक शुरू

वैसे तो वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है। लेकिन वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है। इस परंपरा को मानने वाले पूरे सप्ताह अपने साथी से अपने दिल के कोमल एहसास का इजहार करते है। या यूं कहें कि अपने प्रेम का इजहार करते हैं।

वेलेंटाइंस डे का नाम संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया है। वेलेंटाइन डे वीक के पहले दिन आता है रोज डे, इसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और सबसे अंत में आता है -वेलेंटाइन डे।
रोज डे 7 फरवरी, प्रपोज डे 8 फरवरी, 9 फरवरी- चॉकलेट डे, 10 फरवरी- टेडी डे, 11 फरवरी- प्रॉमिस डे, 12 फरवरी-हग डे, 13 फरवरी- किस डे और 14 फरवरी-वेलेंटाइन डे। दरअसल, इसी क्रम में प्यार के इस पर्व को मनाया जाता है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply