वैशाली गढ़ के पास पुरातत्व का एक और प्रमाण मिला

खुदाई के दौरान ब्रह्माजी की दुलर्भ मूर्ति को  देखने को उमड़ी भीड़

वैशाली। वैशली के ऐतिहासिक गढ़ के समीप अवैध खुदाई के दौरान ब्रह्माजी की मूति के मिलते ही दर्शन के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। यह मृर्ति अष्टधातु का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, श्रद्धलुओं ने मूर्ति को समीप के बालाजी मंदिर में स्थापित करके पूजा अर्चना शुरू कर दी है। इस बीच पुरातत्व विशेषज्ञ व स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पुरे मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।