गायत्री प्रजापति पर गैंगरेप का आरोप सत्य पाया गया

एसआईटी ने कोर्ट में दाखिल किया चार्जशीट

यूपी। गैंगरेप के आरोपी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद को एसआईटी ने अपनी जांच में दोषी पाया है। स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने पाया कि गायत्री द्वारा पीड़िता को कई बार कॉल की गई और मैसेज भेजे गए। कॉल डिटेल और पीड़िता के बयान को आधार बनाते हुए एसआईटी ने गायत्री के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चित्रकूट की रहने वाली पीड़िता का आरोप था कि मौरंग का पट्टा दिलाने के नाम पर गायत्री व उसके गुर्गों ने उसके साथ गैंगरेप किया। वहीं, उसकी नाबालिग बेटी से भी रेप की कोशिश की। पीड़िता ने अपने बयान में कहा था कि उसके साथ मंत्री आवास और अशोक मार्ग स्थित होटल रामकृष्ण में कई बार मंत्री व उसके गुर्गो ने बारी बारी से बलात्कार किया।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।