बिहार में पुराने नोट मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है

तीस लाख के पुराने नोट के साथ एक बिल्डर सहित चार गिरफ्तार

पटना। हत्या, लूट व अपहरण को लेकर सुर्खियां बटोर रही बिहार एक बार फिर से चर्चा में है। अबकी बार पुराने नोट के जखिरा को लेकर बिहार पर पुरे देश का ध्यान केन्द्रीत हो गया है। दरअसल राजधानी पटना के अगमकुआं थाने के भूतनाथ राड़ से पुलिस ने 30 लाख रुपये के पुराने नोट के साथ एक बिल्डर विनोद कुमार विश्वास सहित उसके चार गुर्गे को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार हुए लोगो ने पुराने नोट को 40 प्रतिशत कमीशन पर खपाने की बात पुलिस के समक्ष कबूल कर लिया है। इनसे आयकर विभाग की टीम भी पूछताछ कर रही है। इस रैकेट का तार एक एनआरआई, अप्रवासी भारतीय से जुड़ने लगें हैं। एनआरआई के माध्यम से पहले भी लाखों रुपए के पुराने नोट के बदले जाने की बात सामने आई है। पूछताछ में इन लोगों ने एनआईआर के नाम का भी खुलासा कर दिया है। गिरोह का तार झारखंड, कोलकाता व दिल्ली सहित कई राज्यों से जुड़े हैं।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।