निषाद महासंघ और निषाद विकास संघ का हुआ विलय

राजकुमार सहनी
पूर्णिया। पूर्णिया जिला निषाद महासंघ का निषाद विकास संघ में विलय हो गया है। इस विलय से संघ की ताकत बढ़ेगी और आरक्षण के लिए निषाद आंदोलन को ताकत मिलेगा। यह बातें निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह श्री मुकेश सहनी ने कही। श्री सहनी ने कहा कि निषाद समाज अपने संगठन की मजबूती के लिए निरंतर अग्रसर है।
इसके बाद पूर्णिया में निषाद विकास संघ के जिला कार्यालय बनाने की पहल भी शुरू हो गयी है। संघ ने विधानसभा से लेकर पंचायत स्तर तक कमिटी का गठन करने का निर्णय लिया है।
बैठक में श्री मुन्ना सिंह निषाद, श्री मधुकर निषाद, श्री सहदेव प्रसाद मंडल, श्री अरविंद कुमार निर्झर, डॉ छोटेलाल बहारदार, श्री राजेंद्र सहनी, श्री नरेश प्रसाद मंडल, श्री रामविलास सहनी, श्री नंदलाल मंडल, श्री नीरज कुमार, श्री शुभम कुमार, श्री शिवनन्द कुमार, श्री प्रदीप सहनी, श्री सीताराम निषाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे थे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply