चंदा नही देने पर लाइन काट देने से माली टोला में तनाव

ग्रामीणो की गुहार को अनसुनी कर रहें हैं अधिकारी

मीनापुर प्रखंड की अलीनेउरा गांव में चंदा नही देने से उपजे विवाद के कारण एक टोला के लोगो ने दूसरे टोला का लाइन काट दिया है। इससे माली टोला के 40 बिजली उपभोक्ता पिछले दो सप्ताह से अंधेरे में है। वार्ड सदस्य रंजू देवी के शिकायत पर लाइन जोड़ने गये लाइन मैन श्यामलाल साह को चौधरी टोला के लोगो ने जम कर पिटाई कर दी।
जख्मी लाइन मैन ने मीनापुर थाना में इसकी लिखित शिकायत की है। बावजूद इसके अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कारवाई नही होने से माली टोला के लोगो में आक्रोश है। दूसरी ओर प्रभारी थाना अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने इस पुरे घटनाक्रम पर अनभिज्ञता प्रकट की है। इस बीच एस्सेल के एसडिओ वाई त्रिपाठी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो सप्ताह के भीतर माली टोला गांव में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा।
गांव के योगेन्द्र भंडारी सहित दो दर्जन से अधिक लोगो ने बताया कि चौधरी टोला के लोग अक्सर चंदा के नाम पर पैसे की मांग करते है और नही देने पर गांव का लाइन काट दिया जाता है। बतातें चलें कि चौधरी टोला में लगे ट्रांसफार्मर से ही माली टोला को बिजली की आपूर्ति की जाती है। फिलहाल, लाइन काट देने से दोनो टोला के बीच जबरदस्त तनाव उत्पन्न हो गया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply