गुजरात में महासंग्राम का हुआ ऐलान

9 और 14 दिसंबर को होगा मतदान, 18 दिसंबर को आयेगा परिणाम

गुजरात। गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया। चुनाव आयोग इस बार मतदान के दौरान वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल करेगा। मतदान 9 और 14 दिसंबर को होगा, जबकि 18 दिसंबर को परिणामो की घोषाणा होगी।
स्मरण रहें कि चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की पहले ही घोषणा कर चुका है और वहां भी सभी सीटों पर मतगणना 18 दिसंबर को ही होनी है। हिमाचल में चुनाव एक चरण में नौ नवंबर को होने हैं। गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे। 9 दिसंबर को पहला चरण का चुनाव होगा जिसमें 89 सीटों पर मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा, इसमें 93 सीटों पर वोटिंग होगी।
गुजरात में इस बार 4 करोड़ 33 लाख वोटर हैं। गुजरात चुनाव में इस बार वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल होगा। इन मशीनों के जरिए वोटिंग की पर्ची भी निकलती है। गुजरात में 50 हजार 128 पोलिंग बूथ है।
जानिए, गुजरात का गणित
गुजरात में कुल सीटों की संख्या 182 है, 2012 के विधानसभा चुनाव के परिणाम पर नजर डालें तो बीजेपी को 115, कांग्रेस को 61 और अन्य को 6 सीटें मिली थीं. 2012 के वोट फीसद की बात करें तो बीजेपी को 48%, कांग्रेस को 39% और अन्य को 13 फीसदी वोट मिले थे। गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं। बीजेपी के खाते सभी 26 सीटें आईं और 60 फीसदी वोट भी बीजेपी को मिला। कांग्रेस को 33 फीसदी वोट तो मिला लेकिन पार्टी उसे सीटों में तब्दील नहीं कर पाई। वहीं के अन्य के खाते में सात फीसद वोट आए थे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply