टीवी पर लाइव शो दौरान ही मौलवी ने महिला को पीटा

नई दिल्ली। एक टीवी स्डूडियों में बहस तीन तलाक पर चल रहा था और बात निकाह हलाला पर अटक गई। इस बीच मौलवी साहेब को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने डिबेट में शामिल एक महिला की पिटाई कर दी। दरअसल, यह एक सीन है, एक निजी चैनल के लाइव शो का, जो अब हकीकत बन चुका है। लाइव शो के दौरान मारपीट की खबर लगते ही पुलिस न्यूज चैनल के ऑफिस पहुंची और मौलाना को हिरासत में ले लिया है।

मारपीट का गवाह बना लाइव शो
भारत सहित दुनिया के तमाम मुल्को में टीवी पर राजनीतिक और समाजिक विषयों पर बहस होते रहता हैं। इसके लिए टीवी चैनल के स्टूडियो में गेस्ट को बुलाकर बहस किया जाता है। इस दौरान डिबेट में हंगामा का होना अब नई बात नहीं रही। कभी एंकर पैनलिस्ट पर चिल्लाते है तो कभी प्रवक्ता एंकर पर ही आरोपो की झड़ी लगा देता है। लेकिन, मंगलवार की शाम एक नीजी टीवी चैनल के प्रोग्राम में जो हुआ, फिलहाल इसकी उम्मीद किसी को नहीं था। चैनल पर लाइव डिबेट कार्यक्रम में तीन तलाक पर बहस चल रही थी। हद तो तब हो गई जब लाइव प्रसारण के दौरान ही एक मौलाना ने पैनल में शामिल एक महिला को कैमरा के सामने ही पीट दिया। हालांकि, बीच-बचाव के बाद माहौल शांत हुआ। किंतु, पुलिस ने न्यूज चैनल के ऑफिस पहुंच कर मौलाना को हिरासत में ले लिया है।
ये है पूरा मामला
दरअसल चैनल में बहस का विषय निकाह हलाला के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिला निदा खान के खिलाफ फतवा जारी करना था। सवाल पूछा जा रहा था कि निदा के खिलाफ फतवा कितना सही? बहस में शामिल महिलाएं सामाजिक कार्यकर्ता अंबर जैदी और वकील फराह फैज फतवा जारी करने वाले मौलाना को जाहिल वगैरह करार देकर अपनी बात रख रही थीं। बहस कुछ आगे बढ़ी ही थी कि मौलाना एजाज अरशद कासमी ने अंबर जैदी की एक टिप्पणी पर उन्हें ढोंगी औरत कहना शुरू कर दिया। उन्होंने एक और ओछी टिप्पणी की। इस पर अंबर जैदी बिफर गईं और वह मौलाना से माफी मांगने पर अड़ गईं। वह जोर-जोर से चीखने लगीं, लेकिन मौलाना भी चीखने लगा। वह माफी मांगने से इनकार करता रहा। अंबर सीट से खड़ी हो गईं तो मौलाना ने भी सीट छोड दी। दोनों एक-दूसरे पर चीख रहे थे। एंकर बीच-बचाव की कोशिश करती रहीं और स्टूडियो में मौजूद पैनल के दूसरे पुरुष सदस्य यासिर जिलानी दोनों की तू तू-मैं मैं देखते रहे। इस बीच माहौल काफी बिगड़ चुका था।
और रोने लगी महिला
डिबेट के दौरान एक समय ऐसा आया, जब अंबर जैदी टेबल पर सिर रखकर रोने लगीं। वह रोते-रोते यह भी कहती जा रही थीं कि इस आदमी यानी मौलाना ने मेरे पिता को गाली दी है। वह मौलाना को चेताने लगीं कि मेरे बाप का नाम मत लेना। मामला हाथापाई तक पहुंच रहा था, लेकिन प्रसारण जारी रहा। जल्द ही एंकर समेत सभी गेस्ट अपनी सीटों से खड़े हो गए। थोड़े समय बाद थोड़ी देर के लिए माहौल तब शांत होता दिखा, जब मौलाना ने कहा कि अंबर के वालिद मेरे वालिद, लेकिन इसके बाद उसने वकील फराह फैज की किसी बात पर उन्हें जानवर कह दिया। इतना सुनते ही तैश में आईं फराह सीट से खड़ी हो गईं और उन्होंने मौलाना पर थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ खाते ही मौलाना भी होश खो बैठा और उसने फराह को बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।