मोदी कैबिनेट में शामिल हुए मंत्रियों की सूची

मोदी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

 

भारत के 17वीं लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद गुरुवार की शाम नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने लगातार दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने राष्ट्रपति भवन में श्री मोदी को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब आठ हजार देशी-विदेशी मेहमान मौजूद थे। इसी के साथ मोदी मंत्रीमंडल में कुल 24 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ ली है।

कैबिनेट मंत्री

राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, एस जयशंकर (पहली बार), डॉ. रमेश पोखरियाल (पहली बार), अर्जुन मुंडा, स्मृति इरानी, डॉ हर्षवर्धन, प्रकाश जावडेकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रहलाद जोशी (पहली बार), महेंद्र नाथ पांडेय, अरविंद सावंत (पहली बार), गिरिराज सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

संतोष कुमार गंगवार, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नाइक, जितेंद्र सिंह, किरन रिजीजू, प्रहलाद पटेल (पहली बार), आर के सिंह, हरदीप सिंह पुरी और मनसुख मांडविया।

राज्य मंत्री

फग्गन सिंह कुलस्ते, अश्विनी चौबे, अर्जुनराम मेघवाल, जनरल वीके सिंह, कृष्णपाल सिंह गुर्जर, राव साहब दानवे, जी कृष्ण रेड्डी (पहली बार), पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास आठवले, साध्वी निरंजन ज्योति, संजीव बालियान, बाबुल सुप्रीयो, संजय शामराव, अनुराग ठाकुर (पहली बार), सुरेश अंगाडी (पहली बार), नित्यानंद राय, रतनलाल कटारिया (पहली बार), वी मुरलीधरन, रेणुका सिंह, सोम प्रकाश (पहली बार), रामेश्वर तेली (पहली बार), प्रताप चंद, कैलाश चौधरी (पहली बार) और देबश्री चौधरी (पहली बार)।

 

जदयू शामिल नहीं

 

बिहार में एनडीए के प्रमुख सहयोगी जदयू और यूपी में अपना दल ने मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया हैैै।जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्रीपरिषद में सांकेतिक मौजूदगी मंजूर नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए का गठबंधन जारी रहेगा और राज्य की राजनीति पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। माना जा रहा है कि मंत्रीमंडल में मात्र एक सीट मिलने से श्री कुमार नाराज हो गएं हैं।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply