बांग्लादेश में जनाजा के दौरान मची भगदड़

एक दर्जन लोगो की मौत, डेढ़ दर्जन जख्मी

बांग्लादेश। चटगांव के एक पूर्व महापौर की जनाजा के दौरान मची भगदड़ में कम से कम एक दर्जन लोगों की मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये। मृतकों में ज्यादातर हिन्दू हैं। अधिकारियों को मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि शहर के जमाल खान क्षेत्र के एक सम्मेलन केन्द्र में हुई इस घटना में कई अन्य घायल हुए हैं।
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने प्रमुख एजेंसी से बात करते हुए दस लोगों के मौत होने की पुष्टि कर दी है। प्रवक्ता ने कहा कि यह हादसा रीमा सामुदायिक केन्द्र में उस समय हुआ जब पूर्व महापौर और सत्तारूढ अवामी लीग नेता मोहिउद्दीन चौधरी के लिए प्रार्थना के दौरान ज्यादातर हिन्दुओं को भोजन परसा जा रहा था
यह घटना दो मंजिला इमारत के प्रवेश द्वार पर हुई। चटगांव से मिली शुरूआती खबरों मे कहा गया कि मारे गये लोगों में नौ हिन्दू जबकि एक बौद्ध है। चटगांव मेट्रोपोलिटन अवामी लीग प्रमुख चौधरी ने 16 साल तक शहर निगम में सेवाएं दीं। उनका शुक्रवार को 73 साल की उम्र में निधन हो गया था।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply