आकाश में उड़ती देखी गई रहस्यमय चीज

अमेरिका का फाइटर जेट ने किया पीछा

अमेरिका। अमेरिका सुरक्षा विभाग पेंटागन ने आकाश में उड़ने वाली कुछ रहस्यमई चीज की तस्वीरें जारी करके दुनिया को चौका दिया हैं। पेंटागन की ओर से जारी की गई तस्वीरों में दिख रहा है कि प्रशांत महासागर के ऊपर उड़त तस्तरी जैसी कुछ रहस्यमई चीज उड़ रही थी। इस पर यूएस नेवी ने फौरन एक्शन लेते हुए फाइटर जेट को पीछे लगा दिया। फाइटर प्लेन ने उड़ रही चीज का पीछा कर तस्वीरें ली, लेकिन उसे यह समझ नहीं आया कि बेहद तेजी से आकाश में दौड़ रही यह रहस्यम चीज क्या है?

इसके के बाद पेंटागन ने एक टीम को लगाकर लाखों डॉलर के प्रोग्राम के तहत मामले का अध्ययन कराया। इस कार्यक्रम का नाम एडवांस्ड एविएशन थ्रेट आईडेंटीफिेकेशन प्रोग्राम नाम दिया गया। दरअसल, यह घटना तीन वर्ष पुरानी है। वर्ष 2014 में इन तस्वीरों की जांच की जो रिपोर्ट सामने आई उसमें कहा कि आकाश में उड़ रही चीज एक कॉमर्शियल विमान के साइज की थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि यह चीज कभी अचानक गायब हो जाती तो कभी दिख जाती थी। इसका पता लगाने में नैवी के विमान ने दो हफ्ते का समय लगाया। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि यह चीज कभी एकदम चमकदार दिखाई देती है तो कभी गहरे काले रंग की दिखाई देती है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply