रायबरेली में फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सात की मौत

फरक्का एक्सप्रेस

KKN न्यूज ब्यूरो। भारतीय रेल के नाम पर एक और दुर्घटना का कलंक जुड़ गया। बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास करीब छह बजकर पांच मिनट पर हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर मालदा टाउन से नई दिल्ली जा रही 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस की आठ बोगियां पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में ट्रेन के इंजन सहित जनरल कोच की तीन बॉगी पलट जाने से और पांच स्लीपर कोच के ट्रैक से उतर जाने से सात लोगों के मारे जाने और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हो गई है। रेल विभाग ने हरचंदपुर के असिस्टेंट स्टेशन मास्टर आशीष कुमार को निलंबित कर दिया है।

ये है पूरी घटना

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से चलकर दिल्ली आ रही 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस सुबह करीब 6 बजे हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन को पास होने का सिग्नल तो दे दिया गया लेकिन पटरियों को जोड़े जाने का काम नहीं किया गया था। इससे ट्रेन का इंजन और उससे लगे 3 जनरल कोच एक-एक कर पलट गए। सीएम योगी ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये वहीं घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।

Also Read :

भिलाई स्टील प्लांट में धमाका, नौ की मौत, 14 जख्मी

Flipkart Big Billion Days : लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर भी मिलेगी Upto 40% छूट

Amazon Great Indian Festival : एेसे 10 स्‍मार्टफाेन जिस पर मिल रहा है आपको बम्‍पर डि‍स्‍कांउट

महाराष्ट्र और असम के बाद अब गुजरात में निशाने पर है बिहारी मजदूर

बढ़ते अपराध और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ विधायक ने खोला मोर्चा

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply