सात निश्चय योजना, बिहारियों के लिए गौरव

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। सात निश्चय योजना देश में बढ़ा रही बिहार का सम्मान…। यें बातें कुढ़नी प्रखंड के अख्तियारपुर पड़ैयां पंचायत में सोमवार को आयोजित सात निश्चय योजना के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का शिलान्यास के दौरान युवा जदयू के प्रदेश मीडिया प्रभारी सह महासचिव चंदन कुमार भास्कर ने कही।

शिलान्यास स्थानीय पंचायत के वार्ड संख्या – 2, 4 व 6 में एक साथ संयुक्त रूप से किया गया। कुढ़नी प्रखंड विकास पदाधिकारी हरीमोहन कुमार, मुखिया प्रेमचन्द सहनी व पंसस अखिलेश कुमार भी इस मौके पर मौजूद थे। अपने संबोधन में बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि सात निश्चय योजना प्रदेश के लिए गौरव की बात है। इसमे जितनी भूमिका जनता व जनप्रतिनिधि का है, ठीक उतनी हीं भूमिका सरकार के एक-एक कर्मचारियों का है। कहा कि हम सभी का साथ होगा, तभी प्रदेश का विकास होगा। सरकार की यह पहल हर घर नल जल एंव पक्की सड़क को धरातल पर उतारना है। ताकि समाज के अंतिम पादान पर बैठे लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाई जा सके। योजना को हर पंचायत में चिन्हित वार्ड से शुरू कराया जा रहा है। उसके बाद अन्य वार्डो मे भी योजना की शुरुआत जल्द ही की जाएगी। मौके पर प्रखंड जदयू अघ्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार अबोध, प्रमुख प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, अखिलेश यादव, पंसस सतीश कुमार, सूरज कुंवर, प्रेम तिवारी, मुकेश सिंह, अंजन सिंह, वार्ड सदस्या क्रांति देवी, वार्ड सचिव सुबोध ठाकुर, गुड्डू झा, सोनु सिंह, टुनटुन, छोटु समेत सैकड़ो पंचायत की जनता मौजूद थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply