मीनापुर में झाड़फूक के नाम पर फकीर ने किया महिला से छेड़छाड़

मामले को दबाने के लिए हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू

मीनापुर पुलिस थाने लाकर फकीर से कर रही है पूछताछ

मुजफ्फरपुर। मीनापुर पुलिस चकजमाल से एक फकीर को लाकर थाने में पूछताछ कर रही है। कथित फकीर पर झाड़फूक के नाम पर 30 हजार रुपये की ठगी करने व महिला से छेड़खानी करने  आरोप लगा है। पीड़िता के पति ने इस बाबत थाना को लिखित आवेदन दिया हुआ है। किंतु, गांव के अधिकांश लोग इस आरोप को निराधार बतातें हुए फकीर को निर्दोश बता रहें हैं। जानकार बतातें हैं कि आरोपित नवादा का रहने वाला है और यहां चकजमाल  गांव में रह कर झाड़फूक का काम करता है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने शौहर के साथ कोलकाता में रहती है। वह लम्बे समय से बीमार चल रही थी। इस बीच गांव आने पर किसी ने उक्त फकीर के संबंध में बताया। लिहाजा, वह अपने पति के साथ कथित फकीर से मिलने चकजमाल पहुंच गई और पिछले 13 दिनो से वह यही रह रही थी। पीड़िता के जेठ ने बताया कि महिला के साथ किसी को भी रहने की इजाजत नही थी। इस बीच आज सुवह जब महिला के शौहर उससे मिलने आया तो फकीर को आपत्तीजनक अवस्था में देख कर वह भौचक हो गया। उस वक्त पीड़िता अद्ध बेहोशी की अवस्था में थी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई। पुलिस आरोपित फकीर को पूछताछ के लिए थाना लेकर तो आई। किंतु, जबरदस्त समाजिक दबाव के कारण अभी तक कोई कारवाई नही हो सका है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।