एग्जिट पोल में गुजरात व हिमाचल में बीजीपी को बहुमत के आसार

गुजरात में दूसरे चरण का चुनाव खत्म हो गया। दूसरे चरण के मतदान के दौरान गुजरात में 68.70 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव का परिणाम 18 दिसंबर को घोषित कर दिया जायेगा। इस बीच टेलीविजन चैनल्स और एजेंसियों की तरफ से किए गए सर्वे का रिपोर्ट भी सामने आने लगा। चौकाने वाली बात ये कि अधिकांश सर्वे रिपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी को साफतौर पर बढ़त दिखाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में 182 सीटों पर कांटे का चुनाव हुआ था। सी-वीटर्स ने यहां पर भारतीय जनता पार्टी को अपने एग्जिट पोल में आगे दिखाया है। सी वोटर्स के मुताबिक, भाजपा को 108 सीटें मिल सकती है, जबकि कांग्रेस यहां पर 74 सीटों पर जीत मिलने के आसार है। इसी तरह अगर एबीपी-सीएसडीएस की बात करें तो गुजरात में भाजपा को 112-122, कांग्रेस को 60-68 और अन्य को 0-2 मिलने का अनुमान है।
वहीं हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो इंडिया टुडे ने अपने एग्जिट पोल में बताया है कि 68 में से भाजपा को 47 से 55 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा यहां कांग्रेस को 13 से 20 सीटें होने का दावा किया जा रहा है।
इसी प्रकार रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार गुजरात में भाजपा को 108 और कांग्रेस को 74 सीट मिलने का अनुमान है। एनडीटीवी पर प्रसारित एक एग्जिट पोल में कहा गया कि गुजरात में भाजपा को 112 तथा कांग्रेस को 70 सीट मिल सकती हैं। टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल में कहा गया कि गुजरात में भाजपा को 115, कांग्रेस को 64 तथा शेष सीट अन्य दलों को मिल सकती हैं। इंडिया न्यूज-सीएनएक्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनना तय माना जा रहा है। यहां बीजेपी को 44 से 50, कांग्रेस को 18 से 24 और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान।
इंडिया न्यूज-सीएनएक्स के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी की सरकार बनना तय बताया गया है। इसके मुताबिक यहां बीजेपी को 110 से 120, कांग्रेस को 65 से 75 और अन्य को 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं। न्यूज 24 और टुडेज चाणक्य के मुताबिक गुजरात में कुल 182 सीटों में भाजपा को 135 और कांग्रेस को 47 सीटें मिलने का अनुमान है।
इस बीच

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply