सोनवर्षा मे डायरिया का बढ़ता कहर

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में दो और नया डायरिया के मरीज बढ़ने के साथ प्रकोप दिन प्रतिदिन बढते जा रहा है। पहले से आधा दर्जन बीमार का इलाज चल रहा है। सभी का इलाज निजी चिकित्सक के सहारे चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की सुविधा के नाम पर बस औपचारिकता निभाया जा रहा है।
पीड़ित परिवारों मे मुकेश कुमार सिंह की पत्नी रानी देवी (19) व रमेश सहनी की पत्नी शारदा देवी (20) की अभी भी निजि क्लिनिक मे भर्ती कर इलाज चल रही है । इधर गाँव के लोगों मे दहशत बढ़ती जा रही है। बीमारी की रोकथाम नही की गई तो क्षेत्र मे भयावह स्थिति न बन जाए इसके लिए चिन्तित दिखाई दे रहे है। जैसा कि गांव मे चार दिनो मे फैले डायरिया से अब तक आठ से दस लोग ग्रसित हो चूके है। जिसका ईलाज स्थानीय चिकित्सकों द्वारा की कि जा रही है। दो-तीन मरीज वैसे है जो गंभीर स्थिति होने के कारण शहर मे इलाज करानी पड़ी। वर्तमान मे गांव के मुकेश कुमार सिंह की पत्नी रानी देवी व रमेश सहनी की पत्नी शारदा देवी को उल्टी व दश्त शुरू हुई जिससे उनकी तवियत ज्यादा खराब होते देख स्थानीय चिकित्सक डा0 बंगाली के यहाँ भर्ती कराया गया है। जहाँ उनकी स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।
स्थानीय दिलीप कुमार ठाकुर ने बताया कि उक्त मामले मे पीएचसी प्रभारी के निर्देश पर स्थानीय एएनएम मीरा कुमारी को जांच करने व आवश्यक दवा, ओआरएस समेत अन्य दवा देने को कहा गया । वही आंगनवाड़ी केन्द्र के एएनएम ने स्थानीय वार्ड 11 के ऑगनवाड़ी सेविका श्यामा रानी को पीड़ीत परिवार का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा है । जबकी संच्चाई यह है कि पीड़ित परिवार सेविका के घर के पिछे आधा दर्जन बीमार है। और उन्हे भनक तक नही। कुढ़नी पीएचसी प्रभारी डा0 धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रभावित गांव मे मेडिकल की टीम भेजी गई है स्थिति पर नजर रखी जा रही है ।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply