युसुफ की पठानी पारी, सांसे रोक देने वाली मैच मे केकेआर जीता

संतोष कुमार गुप्ता

​दिल्ली। बल्लेबाजी, गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण मे बेहतर प्रदर्शन के वावजूद रोमचंकारी मैच मे दिल्ली की टीम को हार गले लगाना पड़ा। सांसे रोक देने वाली मैच मे कोलकत्ता नाइटराइडर्स की शानदार जीत हुई।  युसुफ पठान की तेज व मनीष पांडे (नाबाद 69) की सूझबूझ भरी तेज तर्रार पारी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर अंतिम ओवर में रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को एक गेंद शेष रहते चार विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।  घरेलू टीम ने सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन की शुरू में खेली गयी 39 रन और रिषभ पंत की अंत में चार छक्कों से सजी 38 रन की पारी से सात विकेट गंवाकर 168 रन बनाये।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की। पांडे के अलावा यूसुफ पठान ने 59 रन की पारी खेलकर फार्म में वापसी की।  केकेआर इस तरह पांच मैच में चार जीत से आठ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गयी जबकि दिल्ली चार मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

अंतिम ओवर में केकेआर को जीत के लिये नौ रन की दरकार थी, अमित मिश्रा के ओवर की पहली गेंद में कोई रन नहीं बना, दूसरी गेंद पर क्रिस वोक्स (03) आउट हुए, तीसरी में एक रन बना, चौथी गेंद में पांडे ने छक्का लगाया, पांचवीं गेंद में दो रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। कोलकाता की टीम ने पहले तीन ओवरों में तीन विकेट क्रमश: कोलिन डि ग्रैंडहोम, रोबिन उथप्पा और कप्तान गौतम गंभीर (14) के रूप में गंवाकर खराब शुरूआत की। दिल्ली के कप्तान जहीर खान (28 रन देकर दो विकेट) ने पहले और दूसरे ओवर में ग्रैंडहोम और गंभीर के विकेट झटके।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।