इस समय भारत में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है और ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर में कैद रहते हुए अपनी क्रिएटिविटी का भरपूर परिचय दे रहे हैं। इंडियन क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी कला को दिखा रहे हैं। इस विडियो में अय्यर अपने बल्ले से टेनिस बॉल को मारते हैं, तो वह उनके कुत्ते के पास जाती है और फिर उनके परिवार वालों से होते हुए पंखे से टकराकर अलमारी में रखे एक ग्लास में जाती है।
उन्होने इस वीडियो के अंत में कहा, “यह जादू है या हकीकत।’ साथ ही, उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘बैटिंग प्रैक्टिस।’ आपको बता दें कि, यदि हालात सामान्य होते तो, अय्यर इस समय IPL में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे होते। उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले IPL में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था।
बता दें कि, पिछले कुछ समय में श्रेयस अय्यर ने लिमिडेट ओवर के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में चौथे नंबर के स्लॉट को भर दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई थी। अय्यर ने पाँच T-20 मैचों की सीरीज में 51 की औसत से 153 रन बनाए थे। अय्यर इस सीरीज में केएल राहुल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे।
This post was published on मई 31, 2020 18:35
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More