दक्षिण अफ्रीका की बड़ी हार, भारत सेमीफाइनल में

​सेमीफाइनल मे बंगलादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया

संतोष कुमार गुप्ता

चौम्पियन ट्राफी के लिए खेले गये महत्वपूर्ण मुकाबले मे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पराजित कर सेमीफाइनल मे जगह पक्का कर लिया।अब सेमीफाइनल मे भारत का मुकाबला बंगलादेश से होगा।कसी गेंदबाजी व धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के मंसूबे पर पानी फेर दिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल में ग्रुप-बी का पांचवां मैच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 191 रन पर सिमट गई। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 72 गेंदें शेष रहते मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे रोहित शर्मा महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैदान पर आए कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ शानदार 128 रन की साझेदारी की। शिखर धवन 83 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुए। वहीं विराट कोहली ने 101 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 76 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से मोर्ने मॉर्कल और इमरान ताहिर 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे। इनके अलावा बाकी गेंदबाज बस पिटते ही नजर आए।

साउथ अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला-क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की मगर अश्विन ने आखिरकार अमला को 35 रन पर धोनी के हाथों कैच आउट करवा दिया। हालांकि क्विंटन डी कॉक (53) अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे मगर वो भी पारी को अधिक समय तक संभाल नहीं सके। साउथ अफ्रीका ने हड़बड़ी दिखानी शुरू की और रन लेने के चक्कर में इस टीम के दो बल्लेबाज अपने विकेट खो बैठे। इसके बाद भारत ने मैच में अपनी पकड़ बना ली। 43वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने लगातार दो गेंदोंं पर दो विकेट लिए हालांकि वो हैट्रिक से जरूर चूक गए। भारत की ओर से गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।