बेन स्ट्रोक्स का नाबाद शतक,राइजिंग पुणे सुपरजायंट जीता

​संतोष कुमार गुप्ता

पुणे। महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी मे राइजिंग सुपरजायंट पुणे की टीम बल्लेबाजी व गेंदबाजी मे बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए सुरेश रैना की अगुवाई वाली गुजरात लायंस को हरा दिया।आइपीएल-10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स की आतिशि बल्लेबाजी से पुणे की जीत और आसान हो गयी।  करिश्माई स्पिनर इमरान ताहिर और जयदेव उनादकट की धारदार गेंदबाजी बाद बेन स्टोक्स के तूफानी शतक से पुणे ने बेहद खराब शुरूआत से उबरते हुए गुजरात को पांच विकेट से हराकर चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। पुणे ने 10 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन स्टोक्स ने 63 गेंद में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेलने के अलावा महेंद्र सिंह धोनी (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 और डेनियल क्रिस्टियन (नाबाद 17) के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन की अटूट साझेदारी करके 19 . 5 आेवर में टीम का स्कोर पांच विकेट पर 167 रन तक पहुंचाकर उसे जीत दिला दी।
गुजरात की आेर से बासिल थंपी ने 35 जबकि प्रदीप सांगवान ने 38 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। लेग स्पिनर अंकित सोनी ने चार आेवर में सिर्फ 16 रन खर्च किए। इससे पहले ताहिर (27 रन पर तीन विकेट) और उनादकट (29 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने लायंस की टीम ब्रैंडन मैकुलम (45) और इशान किशन (31) की सलामी जोड़ी से मिली अच्छी शुरूआत के बावजूद 19 . 5 आेवर में 161 रन पर सिमट गई।
गुजरात ने अंतिम आठ विकेट 67 रन पर गंवाए और टीम अंतिम सात आेवर में 40 रन ही जोड़ सकी। मैकुलम और इशान के अलावा दिनेश कार्तिक (26 गेंद में 29 रन) ही 20 से अधिक रन बना पाए।  इस जीत से पुणे के 10 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और उसने चौथे स्थान पर अपना दावा मजबूत किया है। गुजरात के 10 मैचों में सिर्फ छह अंक हैं और वह प्ले आफ ही दौड़ से लगभग बाहर हो गई है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।