विश्व स्तनपान सप्ताह पर निकाली रैली

संतोष कुमार गुप्ता

​मीनापुर: बाड़ाभरथी पंचायत में जीविका परियोजना द्वारा संचालित उजाला जीविका महिला ग्राम संगठन बाड़ाभरथी की ओर से आज विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर रैली सह सगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसके तहत ग्राम सगठन के सभी सदस्यों ने रैली निकाली । नारा लगाते गाँव का भ्रमण किया । नारों में जन्म लेते ही तुरंत पिलाये माँ का दूध माँ का दूध , छ: महीने तक सिर्फ पिलाये माँ का दूध , गर्मी हो बिमारी हो रोज पिलाये माँ का दूध पानी शहद घुट्टी छ: महीने तक कभी ना पिलाये कभी ना पिलाये , सिर्फ पिलाये माँ का दूध माँ का दूध ।  रैली के उपरांत
संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे प्रखण्ड स्वाथ्य पोषण एवं स्वच्छता प्रबंधक रौशन कुमार द्वारा स्तनपान के फायदे पर विस्तृत चर्चा की गई । जिसमें माँ का पहला गाढ़ा दूध कोलेस्ट्रम अमृत के सामान है जो संक्रमण एवं एलर्जी से बचाता है । संपूर्ण विकास के लिए पोषण प्रदान करता है । माँ से जुड़ाव एवं विकास को बढ़ावा देता है । बच्चा अधिक बुद्धिमान होता है । बाद में सभी सदस्यों ने शपथ भी लिया । जिसमे हम प्राण लेते है की हम अपने बच्चे को जन्म के एक घंटे के अन्दर स्तनपान कराएंगे तथा इसका प्रचार प्रसार भी करेंगे । परियोजना की ओर से सीसी शोयता प्रकाश, बुक कीपर सुमन कुमार एवं राजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.