तीन रोजेदार की रहस्यमयी मौत

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर।  मनियारी व सकरा क्षेत्र में पिछले दो दिनो से पड़ रही भीषण गर्मी व उमश में तीन रोजेदार बीमार पर गये और देखते देखते महज 12 घंटे के अंदर एक वृद्ध व दो अधेड़ पुरुष की मौत हो गई। मनियारी थाना क्षेत्र के भिखनपुर सैफ गाँव मे शुक्रवार की सुबह 45 वर्षीय मो.मंजर की तबीयत बिगड़ गई। आनन – फानन मे परिवार के लोगों ने शहर के अस्पताल पहुँचाया किन्तु चिकित्सा के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
दूसरी घटना भी उसी गाँव में तब घटी जब गांव के ही 65 वर्षीय मो.क्यूम के साथ घटी। मो. मंजर की मृत्यु की सूचना पर उसके घर अंतीम दर्शन करने पहुंचे मो.क्यूम। उस वक्त मो. मंजर की मइयत की नवाज अदा की जा रही थी। उसके बाद मो.क्यूम अपने घर आकर मुजफ्फरपुर न्यायालय के लिए चला थोड़ी दूर गांव बढ़ने पर उनकी तबीयत बिगड़ गई। मो. क्यूम ने गाँव के ही एक दरवाजे पर सो गये। परिवार के लोगों को सूचना दी गई किन्तु आने से पूर्व ही मो. क्यूम दम तोड़  दिया । इन दोनों की मृत्यु महज दो घंटे की फासले मे हुई। स्थानीय चैनपुर वाजीद के मुखिया मो.आरीफूर रहमान ने बताया की इन दोनो को आपदा राहत के तहत जिला प्रशासन को सहायता देनी चाहीए।
कुढनी बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि अभी तक मुझे कोई सूचना नही मिली की इस तरह की घटना पर सहायता का क्या प्रावधान है?  वरीय पदाधिकारी से दिशा निर्देश ली जा रही है। इधर सकरा प्रखण्ड के मेथौड़ा गाँव मे गुरूवार की रात 45 वर्षीय मो.नूर आलम की भी मौत हो गई है। गाँव के मो. तुफैल ने बताया की मृत्यु से पूर्व  मो.नूर आलम ने अंतीम दिन का भी रोजा रखा था। लोगो का अनुमान है कि भीषण गर्मी के कारण हाटअटैक से सभी की मृत्यु हो गई है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।