परेशानी का सबब बना छोटा सिक्का

राजेश कुमार
मीनापुर। नोट बन्दी के बाद मार्केट में एक बार फिर आमलोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस बार नोटों के कमी के कारण नही। बल्कि, इस बार परेशानी का कारण बन गया है, बाजार में छोटे- बड़े सिक्के की अधिकता। जिसके कारण क्या किराना दुकान और क्या दवा दुकान? सभी जगह ग्राहकों से दुकानदार को उलझते देखा जा रहा है। कहीं- कहीं ग्राहक भी सिक्का लेने से इनकार कर दे रहे हैं। पेट्रोल पंप पर भी सिक्के लेने और देने में परेशानी हो रही है। खासकर एक व दो रुपये के छोटे सिक्को ने तो लोगो को नाको दम करके रख दिया है। गांव के सब्जी बाजार में इसको लेकर खासी मुश्किलों को सामना करना पड़ता है। सब्जी विक्रेता भी छोटे सिक्के लेने से इनकार कर रहे हैं। इसका सर्वाधिक खमियाजा आम लोगो को भुगतना पड़ रहा है। बावजूद इसके प्रशासन कठोर कदम उठाने को तैयार नही है। लिहाजा लोगो में असंतोष है, जो कभी भी दवानल बन कर फूट सकता है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।