केक काटने की जगह जन्मदिन पर लगाये पौधा

​छात्र राजद ने कहा-पौधा गिफ्ट करने की बढे परिपार्टी

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्र राजद के तत्वाधान मे मीनापुर थाना परिसर मे सोमवार को पौधारोपण किया गया। इस दौरान अलग अलग प्रकार के दर्जनो पौधे लगाये गये। मौके पर छात्र राजद के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए युवाओ को आगे आना चाहिए। इसको चुनौती के रूप मे लेना चाहिए। वातावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी है। सभी युवा अपने अपने जन्मदिन पर केक काटने की जगह एक एक पौधा लगाये। मौके पर जिला महासचिव रतन कुमार, अमरजित कुमार, सुभाष कुमार, सुजीत कुमार, राजा कुमार, सोनू पांडेय, चंदन मालाकार, गुड्डु महतो, पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार, प्रभु कुमार यादव, अंजनी मिश्रा आदि मौजूद थे। वही दुसरी ओर खुशी जीविका संकुल स्तरीय संघ बनघारा के तत्वाधान मे सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। मौके पर जीविका की दीदियो ने जगह जगह पौधारोपण कर पर्यावरण के रक्षा का संकल्प लिया। साथ ही संकल्प लिया की हम सब मिलकर पर्यावरण को साफ सुथरा व हराभरा रखेंगे। मौके पर सीएलएफ की कोषाध्यक्ष किरण कुमारी ने कहा कि पांच से अधिक पौधे लगाने वाली महिलाओ को खुशी सीएलएफ सम्मानित करेगी। मौके पर केदार कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, मुकेश कुमार व राजीव रंजन उपस्थित थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।