कालाबाजारी की आशंका पर ग्रामीणों ने दो ट्रक को पकड़ा

पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनो ट्रक को थाने से छोड़ा

मीनापुर में कालाबाजारी की आशंका पर शुक्रवार की सुबह मानिकपुर के ग्रामीणों ने खेमाइपट्टी के समीप दो ट्रक को पकड़ कर मीनापुर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि ट्रक पर लदा सरकारी अनाज पास के गांव में उतार दिया गया है। दूसरी ओर थाने पर पूछताछ के बाद दोनों ट्रक को छोड़ दिया गया। इसके विरोध में लोगों ने शिवहर सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने खेमाइपट्टी के पास दोपहर में करीब एक घंटे के लिए शिवहर सड़क को जाम कर दिया। सड़क पर ही टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हांलाकि दारोगा दिनेश सिंह के समझाने पर करीब एक घंटे बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे मुखिया इंदल सहनी ने बताया ट्रक से सरकारी अनाज की कालाबाजारी की गई है। दूसरी ओर मौके पर मौजूद सहायक गोदाम प्रबंधक नीरज कुमार ने कालाबाजारी से इनकार करते हुए बताया कि मीनापुर को छह ट्रक अनाज का आबंटन मिला है। सभी सामान गोदाम में सुरक्षित है। दूसरी ओर ग्रामीण प्रशासन पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगा रहे थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply