जैविक विधि से सब्जी उत्पादन

मुजफ्फरपुर। मीनापुर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को जैविक विधि से सब्जी उत्पादन विषय पर संगोष्ठी हुई। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत आयोजित इस गोष्ठी में किसानों को जैविक विधि से सब्जी उत्पादन की जानकारी दी गई। इस मौके पर उद्यान विभाग के सहायक निदेशक राधेश्याम ने किसानों को बताया कि कद्दू, घिउरा, भिंडी व प्याज आदि की जैविक खेती पर सरकार ने तीन चौथाई सब्सिडी देने का प्रावधान किया है। संगोष्ठी में सात गांव महदेइया, कोइली, भराव, चांदपरना, मलिकाना, पिपराहां व मझौलिया से आए 100 किसानों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा कराया है। इस मौके किसान मुरलीधर शर्मा, शिवचन्द्र प्रसाद, सुरेश प्रसाद, कृषि समन्वयक अजय कुमार, प्रमोद कुमार, उमेश गुप्ता, दिनेश्वर पांडेय व कृषि सलाहकार राकेश कुमार, उमाशंकर प्रसाद, मनोज शाही आदि मौजूद थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply