सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने भारत में अभिनंदन का इस अंदाज में किया स्वागत

Abhinandan

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला अन्तर्गत घोड़ासहन में बिंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से रिहा होने पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने 100 टन बालू के रेत पर आकृति बना कर अपने अंदाज में उनका स्वागत किया है।

नारो की गूंज के बीच हुआ स्वागत

इस अवसर पर मौजूद छात्र और नौजवानों ने एयर फोर्स के जांबाज पायलट अभिनंदन जिन्दाबाद के नारे लगाये। वही सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को श्री सिन्हा ने शॉल व माला पहनाकर अपने पैतृक गाँव कवैया में सैनिक अभिनंदन के इस आकृति को बेहत बताया।

ये भी थे मौजूद

मौके पर पैक्स अध्यक्ष ध्रूप नारायणन मेहता, परदेशी कुशवाहा,  प्रो प्राशांत कुमार, रन्जेश कुमार सिन्हा, छात्र नेता मनीष राज, रौशन कुमार, बिकास कुमार, संजीव कुमार, आलोक कुमार, रानु कुमार, प्रियांशु, मुकेश रजक, लौकेश, बिक्की, रनबिजय, दीपक, ई. शशी भुषण समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply