भारत के आक्रामक रूख के सामने झुका पाकिस्तान

भारत के आक्रामक रूख के सामने अब पाकिस्तान के फौज ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ स्तर की बातचीत में सीजफायर का सम्मान करने पर सहमति बन गई है।

दोनों डीजीएमओ ने सीजफायर के उल्लंघन और आतंकी गतिविधियों सहित कई मुद्दों पर बातचीत की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दोनों तरफ के डीजीएमओ में सहमति बनी है कि सीजफायर 2003 का पूरा पालन किया जाएगा। इसके साथ ही कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दोनों तरफ से कोई भी सीजफायर का उल्लंघन ना करे।
साथ ही बताया गया है कि अधिकारी इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि अगर कोई भी मुद्दा उठता है तो उस पर संयम बरता जाएगा और उस मामले को हॉटलाइन के मौजूदा प्रावधान के जरिए सुलझाया जाएगा। साथ ही कहा गया है कि ऐसे मुद्दों को स्थानीय कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग के जरिए भी सुलझाया जा सकता है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply