धूप निकलते ही पारा 18 के पार

मुजफ्फरपुर। तकरीबन एक महीने बाद सोमवार को धूप निकलते ही पारा बढ़ कर 18 के पार चला गया है। लिहाजा, ठंड से कराह लोगो को काफी राहत मिली है। बतातें चलें कि पिछले वर्ष के 28 दिसम्बर से कोहरे और कड़ाके की ठंड से लोगो का हाल बेहाल था। दो घंटे की धूप में ही सुबह व दोपहर के तापमान में लगभग दो डिग्री का अंतर आ गया। सुबह में तापमान जहां 16.2 डिग्री था, वहीं दोपहर में 18 डिग्री से ऊपर पहुंच गया।

सुबह आम दिनों की तरह ही सर्द थी। घने कोहरे के कारण धूप निकलने की उम्मीद कम थी, लेकिन 11 बजने के बाद स्थिति बदल गई। लगभग एक घंटे तक धूप हल्की रही, लेकिन 12 बजे के बाद धूप पूरी तरह खिल गई। 28 दिसम्बर के बाद पहली बार तापमान 18 डिग्री के पार पहुंचा। धूप खिली तो हल्की बसंती बयार भी बहने लगी। मौसम विभाग ने भी संभावना जतायी है कि अगले दो से तीन दिन तक लोगों को सुबह-शाम कोहरे का सामना करना पड़ेगा। लेकिन दोपहर में लोगों को अच्छी धूप मिलेगी। स्मरण रहे कि पिछले एक सप्ताह से अधिकतम तापमान 12 से 16 डिग्री के बीच था। तापमान में हल्का सुधार रविवार के दोपहर में भी हुआ था। लेकिन सोमवार को मौसम में और सुधार दर्ज किया गया।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply