मानव व्यापार तीसरा बड़ा अवैध कारोबार: शकील

मुजफ्फरपुर। मीनापुर प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में बुधवार को दासता व मानव व्यापार पर कार्यशला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईडीएफ परियोजना के टीम लीडर शकील अनवर ने कहा कि ड्रग्स और हथियार तस्करी के बाद मानव व्यापार दुनिया का तीसरा बड़ा अवैध कारोबार बन चुका है। विश्व के करीब 20 लाख किशोर व किशोरी इस दलदल में है। इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता आवश्यक है।
बुधवार को जिनेवा ग्लोबल की ओर आयोजित इस सेमिनार को संबोधित करते हुए टीम लीडर ने कहा कि प्रतिवर्ष करीब 8 लाख किशोर-किशोरी और महिलाओं को इस दलदल में धकेल दिया जाता है। इसमें अकेले भारत के करीब 2 लाख किशोरी व महिलाए शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज यह कारोबार फैल कर करीब 32 लाख से उपर जा चुका है और यह हमारे सभ्य समाज के लिए कलंक बन चुका है।

इससे पहले प्रमुख राधिका देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर सेमिनार का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन पप्पू कुमार ने किया। मौके पर कपिलेश्वर प्रसाद, पंसस शिवचन्द्र प्रसाद, सुबोध कुमार, मुखिया इंदल सहनी, सरपंच नरेश ठाकुर, फूलवती देवी, मनीष कुमार, पप्पू कुमार, राज कुमार, अवधेश कुमार, केचन कुमारी व राजा कुमार समेत कई अन्य ने संबोधित किया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply