बूढ़ी गंडक में कटाव, चार घर नदी में समाए

जलस्तर में कमी होने के साथ ही बूढ़ी गंडक नदी में कटाव शुरू हो गया है। इससे नदी के किनारे बसे कई गांवों में दहशत है। हरशेर गांव के चार परिवार का घर कटाव की चपेट में आकर नदी में समा गया। कटाव में रामईश्वर सहनी, धर्मेंद्र सहनी, हरेंद्र सहनी व मनोज सहनी का घर ध्वस्त हो गया।
सूचना पर पहुंचे विधायक मुन्ना यादव ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को फोन कर इसकी जानकारी दी। साथ ही शीघ्र रोकथाम करने की मांग की। विधायक ने बताया कि नदी के कटाव को शीघ्र नहीं रोका गया तो अन्य घर भी इसकी चपेट में आ जाएंगे। मौके पर उमाशंकर सहनी, सच्चिदानंद कुशवाहा व विक्रांत यादव भी थे।
इससे पहले बूढ़ी गंडक नदी के कटाव की चपेट में आने से रघई गांव के आधा दर्जन से अधिक परिवार का घर नदी में विलिन हो चुका है। पानी कम होने के साथ कटाव में तेजी आ जाने से मीनापुर के जामिन मठियां, बाड़ा भारती, पानापुर चक्की व घोसौत गांव में नदी किनारे बसे लोगों में दहशत है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply