शहीद के गांव का लाइफ लाइन ध्वस्त

राजकुमार सहनी
मीनापुर। अमर शहीद जुब्बा सहनी के पैतृक ग्राम चैनपुर में बूढ़ी गंडक नदी का पानी कहर बरपाने लगा है। गांव का लाइफ लाइन कहलाने वाला चैनपुर- मुस्तफागंज सड़क पर करीब तीन फीट पानी का बहाव शुरू हो जाने से लोगो का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण चैनपुर की करीब ढ़ाई हजार आबादी के समक्ष कई मुश्किलें खड़ी हो गई है।
कोइली पंचायत के मुखिया व चैनपुर निवासी अजय कुमार सहनी ने प्रशासन से गांव में राहत कार्य चलाने की मांग की है और बाढ़ में फंसे लोगो को बाहर निकालने के अंचलाधिकारी से नौका देने को कहा है। बतातें चलें कि शहीद जुब्बा सहनी व बांगुर सहनी के पैतृक गांव चैनपुर में अभी तक राहत सामग्री के नही पहुंचने से लोगो में आक्रोश है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply