मीनापुर में बच्चो के डूबने का सिलसिला जारी

दो बच्चे की डूब कर हुई मौत, मृतको की संख्या दस तक पहुंची

मीनापुर में बाढ़ के पानी में डूबने का सिलसिला आज पांचवें भी रोज रहा। बुधवार को सिवाईपट्टी थाना के कस्वा गांव के 12 वर्षीय राकेश कुमार व मीनापुर थाना के गंगटी गांव के 7 वर्षीय चांदनी कुमारी की बाढ़ की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद दोनो ही परिवार में मातम पसरा है और महिलाएं विलाप कर रही है। दोनो थाने की पुलिस ने अलग- अलग लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। इसी के साथ मीनापुर में बाढ़ की पानी में डूबने से अब तक दस बच्चो के मौत की पुष्टि हो गई है। गौरतलब बात ये है कि पिछले पांच रोज से प्रत्येक रोज दो बच्चे की बाढ़ की पानी में डूबने से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नाम ही नही ले रहा है। लोगो ने बताया कि उंचे स्थान पर शरण लिए बाढ़ पीड़ित परिवार के बच्चे खेलने के दौरान गहरे पानी में लुढ़क कर अपनी जान गंवा बैठतें है। बतातें चलें कि यहां करीब 20 हजार परिवार विभिन्न इलाको में उंचे स्थान या सड़क किनारें शरण लिए हुयें हैं। लिहाजा, ऐसे अधिकांश परिवार के बच्चो पर मौत का खतरा मंडराने लगा है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply