मीनापुर पहुंची एडीआरएफ की टीम,बिगड़े हालात

​15 पंचायत के डेढ़ लाख लोग बाढ़ से प्रभावित, खुला राहत शिविर, बीडीओ व विधायक ने लिया बाढ़ पीड़ितों का जायजा

 

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर। मीनापुर मे बाढ से बिगड़ते हालात के मद्देनजर मीनापुर विधायक मुन्ना यादव के पहल पर एनडीआरएफ की टीम ने कमाल सम्भाल लिया है। बाढ प्रभावित इलाको मे राहत शिविर खोला गया है। बाढ मे फंसे लोगो को सुरक्षित स्थानो पर पहुचाया जा रहा है। सीओ ज्ञानदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रखंड के 28 पंचायतों में 15 पंचायत बाढ़ से पूर्णरूपेण प्रभावित है ।  प्रभावित पंचायतों में पैगम्बरपुर, हरसेर, घोसौत, रघई, पानापुर, बाड़ाभरथी, मीनापुर, महदेईयाँ, कोइली, तुर्की पूर्वी, तुर्की पश्चिमी, हरकामानशाही, टेंगरारी, चतुरसी व माणिकपुर प्रमुख है ।डेढ़ लाख आबादी बाढ़ की चपेट में है ।बाढ़ प्रभावित लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की तीन टीम लोगों को घर से निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम तीव्र गति से कर रही है । दो प्राइवेट, तीन सरकारी नाव व तीन मोटरबोट चलाया जा रहा है । बाड़ाभरथी, पानापुर, हरसेर व घोसौत में राहत शिविर खोलकर पका हुआ खाना पीड़ितों को खिलाने का काम जारी है ।चूड़ा, चीनी, मोमबत्ती व दियासलाई का निःशुल्क वितरण के लिए जिला से शनिवार को मुख्यालय पहुंच चुका है । पैकिंग के बाद रविवार से पीड़ितों के बीच वितरण किया जाएगा । राहत शिविर पुकार चौक पर दो, बजरमुरिया में दो बाड़ाभरथी के मधुबन कांटी में  शनिवार से बना बनाया भोजन पीड़ितों को मिलना शुरू हो गया है । विधायक मुन्ना यादव ने बढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया । उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में 06 मोटरबोर्ड, 13 जगह पर राहत शिविर चलाने का दावा किया । जिसमें पुकारचौक, रघई , मधुबन कांटी, जामिनमठिया, भष्मी देवी पानापुर, घोसौत मुस्लिम तोला मदरसा, झोंझा, हरसेर घाट, मध्य विद्यालय कोदरिया व गोसाईपुर, प्राथमिक विद्यालय टेंगरारी धपहर में पूर्वी व पश्चिमी, डेराचौक प्रमुख हैं । सभी राहत केंद्रों पर चिउरा, मिठ्ठा, मोमबत्ती व दियासलाई का मुफ्त वितरण किया जा रहा है । विधायक मुन्ना यादव ने बाढ़ पीड़ितों को प्राकृतिक आपदा की घड़ी में धैर्य रखने की सलाह देते हुए कहा कि की पीड़ितों को हरसंभव सहायता दी जाएगी । राजद अध्यक्ष उमाशंकर सहनी ने प्रखंड प्रशासन व विधायक को पीड़ितों की मदद के लिए बधाई दी है । पंसस अंजना मिश्रा ने सीओ से मिलकर तुर्की पूर्वी पंचायत में बढ़ पीड़ितों के लिए नाव, राहत सामग्री व राहत शिविर खोलने की मांग की है ।

डूबकर बालक की मौत

सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के घोसौत गांव के मो. हफीज के दस वर्षीय पुत्र हसमुद्दीन की मौत बाढ के पानी मे डूबने से हो गयी।पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले कर पोस्टमास्टर्म के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है

बाढ प्रभावित इलाको मे मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती

बाढ़ प्रभावित इलाको मे  सीओ ज्ञानदीप श्रीवास्तव ने सभी छः राहत शिविरों के सफल संचालन के लिए पर्यवेक्षण हेतु पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है . जिसमे पानापुर भष्मीदेवी चौक के पास बीसीओ रामयस राम के अलावे स्थानीय पंचायत सचिव, आवास सहायक, किसान सलाहकार व रोजगार सेवक, बाड़ाभरथी पुकार चौक के पास पीओ मनरेगा सूर्यदेवनारायन व उपर्युक्त स्थानीय कर्मी, हरसेर बांध पर एमओ जयप्रकाश नारायण उपर्युक्त सभी कर्मी, घोसौत सांख्यकी पर्यवेक्षक आलोक नंदन सहाय, रघई बीसीओ मदन कुमार उपर्युक्त सभ कर्मी, जामीन मठिया विशुनपुर चौक एजीएम नीरज कुमार प्रमुख हैं .इन सभी अधिकारियो को बाढ प्रभावित इलाको पर विशेष नजर रखने के लिए निर्देश दिया गया है.

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply