मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मीसा का सीए गिरफ्तार

तीन रोज के रिमांड पर पूछताछ शुरू

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप झेल रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें कम होने का नाम ही नही ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मंगलवार को लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि करीब 8000 करोड़ रूपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने राजेश अग्रवाल को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। अदालत ने राजेश को तीन दिनों की ईडी की रिमांड में भेज दिया है। अग्रवाल पर मीसा की कंपनी को पैसे मुहैया कराने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक एक हजार करोड़ रुपये की कथित बेनामी संपत्ति की खरीद-फरोख्त के मामले में ईडी के अधिकारी पूछताछ करेंगे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।