बीएसईबी में नौकरी का खेल

पैसों के बल पर हुई बहाली, जांच में जुटी पुलिस

बिहार। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में पैसों के बल पर चल रहे नौकरी के खेल का बड़ा खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद बीएसईबी प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई है और पटना पुलिस ने बोर्ड के दो कर्मचारियों को बुला कर उनसे पूछताछ भी शुरू कर चुकी है।
फिलहाल, पैसों के बल पर नौकरी देने के खेल के खुलासे से हड़कंप मचा गया है। बतातें चलें कि इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन लोगों को हिरासत में लिया था।
दरअसल, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा संचालित एमटीएस परीक्षा में सफलता दिलाने के नाम पर पैसे के खेल हुआ है। नवंबर महीने में आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से बोर्ड ऑफिस में बहाली होनी थी, लेकिन शातिरों ने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसों का खेल शुरू कर दिया।
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक राजेश गुंजन नाम का एक अभ्यार्थी, जिसने टाइपिंग परीक्षा पास कर ली थी। उसे नौकरी का लालच देकर 80 हजार रुपये की मांग की गई। इसके लिये फोन करनेवाले ने अपने को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का कर्मचारी बताया।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply