विदाई सामारोह में भावुक हुए शिक्षक व बच्चे

​रामकृष्ण उच्च विधालय का आगे भी बरकरार रखना होगा स्वर्णिम अतित

 

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर। रामकृष्ण उच्च विधालय मीनापुर से सेवानिवृत होने वाले एचएम अरूण कुमार कर्ण को मंगलवार को विदाई सह सम्मान सामारोह किया गया। अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतिय महासचिव रघुवंश प्रसाद सिंह ने किया.उन्होने कहा कि रामकृष्ण उच्च विधालय का अब तक स्वर्णिम अतित रहा है। आगे भी इसको बरकरार रखना है.शिक्षक कभी रिटायर नही होते। बल्कि उनकी जिम्मेवारी पहले से ज्यादा बढ जाती है। यह तो महज औपचारिकता है। उन्होने कहा की कर्ण बाबू ने मीनापुर मे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ अनुशासन के साथ शिक्षा को बढावा दिया है। हम इनसे विधालय के विकास मे आगे भी सहयोग की अपेक्षा रखते है। क्योकि शिक्षा की मजबूत नींव के लिए आप जैसे शिक्षको का सहयोग जरूरी है। विधालय के नये एचएम सुनिल कुमार व अन्य शिक्षको ने इन्हे अंगवस्त्रम,गीता,छाता व अन्य समाग्री देकर सम्मानित किया।  विदाई के मौके पर भावुक अरूण कुमार कर्ण ने कहा कि वह विधालय को अपनी कमी कभी महसूस नही होने देंगे। मौके पर सच्चिदानंद हिमांशु,दामोदर प्रसाद सिंह,रामजी सहनी,रामकृष्ण प्रसाद यादव,सुनिल कुमार,कामेश्वर प्रसाद गुप्ता,मनटून प्रसाद गुप्ता,फजले अहमद नेजामी,राधामोहन शर्मा,एहसान हसन,सुरेंद्र कुमार,अनुपम कुमार,अमित कुमार व कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित किया।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply