छात्र की पानी में डूबने से मौत 

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के चैनपुर वाजीद गांव में 11 वर्षीय छात्र मो.जाहीद की डूबने से मौत हो गई। मो.जाहीद थाना क्षेत्र के मेथुरापुर गांव निवासी मो.सेराज का पुत्र है। घटना के संबंध में बताया गया है कि मो.जाहीद मदरसा में पढ़ाई के बाद अपने घर मेथुरापुर लौट रहा था। चैनपुर वाजीद व मेथुरापुर गांव के बीच सुनसान जगहो पर गहरे पानी में चला गया।
बताया गया कि रजबाड़ा बांध टूटने के बाद बाढ़ का पानी भिखनपुर सैफ गाँव होते हुए उसी छहपुल से चैनपुर वाजीद, अमरख , होते जमहरूआ रतनौली की ओर गया था । छहपुल के पास गहरे खाई है जिसमें पानी भड़ी हुई थी। उसमे अक्सर गाँव के बच्चों को स्नान करते मो.जाहीद देखता था। शुक्रवार को घर लौटने के दौरान स्नान करने की नीयत से मो .जाहीद बाढ़ के पानी मे चला गया और गहरे खाई मे डूब गया। इधर गाँव के लोगों ने पुल के पास कपड़े व किताबें रखी देख शक हुआ तो मो.जाहीद की डूबने की बात सामने आया । इधर मोहमदपुर मोबारक पंचायत के पंसस पति रामबाबू राय व गाँव के लोगों ने शव को गाँव ले गय । इधर मदरसा के निदेशक भी घटना की सूचना पर पीड़ित परिवार से मिलने मेथुरापुर पहुँच कर बदहवास हो गय और परिजनों को सांत्वना दिया । इधर पंसस पति रामबाबू राय ने बताया कि शुक्रवार को ही जाहीद के पिता मो.सेराज दिल्ली के लिए निकला था जहाँ मजदुरी करता है। मो.सेराज को दुरभाष पर पुत्र की मृत्यु की सूचना दिया गया तबतक वह मोतीहारी पहुँच चुका था। पुनः ट्रेन से उतर कर दुसरी ट्रेन से घर वापस हुआ । इस घटना से क्षेत्र मे शोक की लहर है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply