दीपक ठाकुर
बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला दीपक ठाकुर कलर्स टीवी पर आने वाला शो बिग बॉस सीजन 12 में तीसरे नंबर पर रहते हुए 20 लाख रुपये लेकर बाहर निकल गया है। बतातें चलें कि फिनाले की रेस में शामिल श्रीसंत, दीपक ठाकुर और दीपिका कक्कड़ के बीच चल रही जबरदस्त रेस में दीपिका कक्कड़ ने बाजी मार ली हैं। दूसरे नंबर पर श्रीसंत रहे।
तीसरे नंबर पर पोजीशन हासिल कर चुके मुज़गफरपुर के दीपक ठाकुर ने 20 लाख रूपये से भरा बिग लिया और शो को बीच में ही छोड़ दिया। इससे पहले सलमान ने टॉप-3 कंटेस्टेंट्स के साथ एक बड़ा दांव खेला। उन्होंने तीनों से खिताब या रकम में से किसी एक को चुनने के लिए कहा। यह रकम 20 लाख रुपये की थी। इसके अनुसार कोई एक कंटेस्टेंट बिग बॉस द्वारा दी जा रही पैसों को लेकर घर जा सकता है। लेकिन इसके बाद वह जीत की दावेदारी से बाहर हो जाएगा।
गौरतलब है कि 20 लाख रूपये की रकम को, विनिंग रकम यानी 50 लाख रूपये से निकाल कर दी जानी थी। यानि, जितने वाले सदस्य को इसके बाद अब सिर्फ 30 लाख रूपये और ट्रॉफी ही मिलेगी। जैसे ही इस बात की सूचना सलमान खान ने तीनो फाइनलिस्ट को दी, वहां मौजूद दीपक ठाकुर ने रुपये लेकर शो छोड़ने का फैसला कर लिया और ब्रजर दबाकर अपनी सहमति जाहिर कर दी। बाद में सलनान खान ने बताया कि दीपक ठाकुर ने पैसे लेकर शो छोड़ने का फैसला सही समय पर लिया। क्योंकि, उन्हें तीनो फानलिस्ट में सबसे कम वोट दीपक को ही मिले थे और यदि दीपक ने आगे बढ़ने का फैसला लिया होता तो पैसे उनके हाथ से निकल जाते।
दरअसल, दीपक ने सलमान खान को बताया कि उन्हें अपनी बहन की शादी करनी है। 20 लाख रूपये से वो अपनी बहन की शादी धूमधाम से करेंगे, जो कि उनके लिए कम समय में कमाना मुश्किल था। आपको बता दें कि 16 सितंबर को शुरू हुए बिग बॉस के इस सीजन में दीपक ठाकुर एक कॉमनर के रूप में आए थे। उनके साथ उनकी जोड़ीदार उर्वशी भी आई थीं। दीपक, एक ट्रेन्ड सिंगर हैं। घर में बिताए 15 हफ्ते में उन्होंने अपना एक अलग फैन बेस बनाया है। चाहे सोमी के साथ उनका फ्लर्ट हो या फिर उनकी टूटी-फूटी अंग्रेजी। उन्होंने इस सीजन में फैन्स का दिल जीता। दीपक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले हैं।
This post was published on दिसम्बर 31, 2018 18:03
ग्यारह सितम्बर... जिसको आधुनिक भाषा में नाइन इलेवन कहा जाता है। इस शब्द को सुनते… Read More
एक सिपाही, जो गुलाम भारत में अंग्रेजों के लिए लड़ा। आजाद भारत में भारत के… Read More
विरोध के लिए संपत्ति को जलाना उचित है KKN न्यूज ब्यूरो। भारत सरकार के अग्निपथ… Read More
प्रकृति में इतनी रोमांचक और हैरान कर देने वाली चीजें मौजूद हैं कि उन्हें देख… Read More
भाषा...एक विज्ञान है। यह अत्यंत ही रोचक है। दुनिया में जितनी भी भाषाएं हैं। सभी… Read More
आजादी के बाद भारत की राजनीति गरीब और गरीबी के इर्द- गिर्द घूमती रही है।… Read More