कोरोना पीड़ितो की मदद के लिए नर्स बनी एक्ट्रेश शिखा

मुंबई के एक अस्पताल में दे रही है सेवा

अभिनेत्री

KKN न्यूज ब्यूरो। भारत के सेलिब्रेटी के लिए नजीर बन गई है अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा। फिल्म कांचली में लीड रॉल कर चुकी अभिनेत्री शिखा इन दिनो मुंबई के बालासाहेव ट्रॉमा हॉस्पिटल में वालंटियर नर्स के रूप में कोरोना पीड़ितों की सेवा में लगी है। शिखा एक्टिंग करने से पहले 2014 में नर्स का कोर्स कर चुकी है। शिखा ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सेवा करने का सोचा और बीएमसी से परमीशन लेकर वह अस्पताल में मरीजों की सेवा करने में जुट गई हैं। अभिनेत्री शिखा के इस साहसिक निर्णय की देश और दुनिया में जोरदार चर्चा शुरू हो गई है। केकेएन लाइव भी इस जांबाज अभिनेत्री को सैल्यूट करता है।

अभिनेत्री को सैल्यूट

कोरोना वायरस यानी कोविड-19 ने भारत समेत पूरी दुनिया में तेजी से पैर पसार रहा है। खतरा लगातार बड़ी हो रही है। इसके चलते पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है। वहीं मेडिकल स्टाफ, सुरक्षाकर्मी और सफाईकर्मी बाहर निकल कर अपना काम कर रहे हैं। देश की इस मुश्किल घड़ी में कई बड़ी-बड़ी हस्ती मदद को आगे आ रहे हैं। यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री के भी सितारें भी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं और आर्थिक मदद कर रहे हैं। इस बीच अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा ने अपनी सुरक्षा की परवाह किये बगैर लोगो की सेवा करने के लिए खुद को खतरे में डाल कर नर्सिंग की सेवा करके मिशाल कायम कर दिया है।

 

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply