शरद अपना फैसला ले सकते है: नीतीश  

राजकिशोर प्रसाद
बिहार। महागठबंधन टूटने के बाद नीतीश से खफा जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के तीन दिवसीय बिहार दौरा पर आने और नीतीश पर हमला बोलने पर नीतीश ने भी शुक्रवार को दिल्ली में बड़ा बयान दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पत्रकारो के सवालो का जबाव देते हुये कहा की बिहार के विकास के मुद्दे पर पीएम से मुलाकात हुई और चर्चा हुई। शरद के सवाल पर नीतीश ने कहा कि शरदजी अपने बारे में फैसला ले सकते है। वे जो भी करेगे उनका अपना फैसला होगा। इस जबाव के बाद नीतीश के तेवर और अंदाज का सियासी गलियारे में कई माने लगाये जा रहे है ।
इधर शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के घर नीतीश के जलपान करने के कार्यक्रम को भी लोग कई एंगल से जोड़ कर देख रहे है। वही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी द्वारा शुक्रवार को ही दिल्ली में विपक्षीयो की एकजुटता के लिये बैठक बुलाई गई है। नीतीश के पाला बदलने से सोनिया को ममता बनर्जी पर ज्यादा भरोसा बढ़ा है। इधर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने सोनिया पर जदयू में फुट डालने के आरोप लगाये है।
इस बीच बिहार दौरे पर आये शरद ने अपने को सही और असली जदयू कहने से बिहार सहित दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई है। जनादेश अपमान यात्रा पर निकले पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शरद के समर्थन में दिखाई दे रहे है। इतना ही नही अपने भाषण के दौरान तेजस्वी ने शरद के जदयू को असली और नीतीश के जदयू को नकली करार दिया है। साथ ही शरद के साथ देश स्तर पर महागठबंधन बना दिल्ली की कुर्सी को हिला देने के हुँकार भर रहे है। जो भी हो जदयू का 19 अगस्त तक का समय अति महत्वपूर्ण राजनीतिज्ञ विश्लेषक मन रहे है। चूँकि 19 को जदसू के राष्ट्रीय बैठक पटना में होनेवाली है। फिलहाल जदयू दो फाक में जाते दिख रही है। जो बिहार की राजनीती में एक बड़ा बदलाव का संकेत माना जा रहा है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।