मुजफ्फरपुर। मीनापुर प्रखंड में फर्जी नियोजित शिक्षकों की बर्खास्तगी को लेकर 69 सदस्यीय पंचायत समिति में दो फाड़ हो गया है। विधायक मुन्ना यादव व पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी के संयुक्त नेतृत्व में 36 सदस्यों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंप प्रमुख राधिका देवी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन सदस्यों ने बीते 11 नवम्बर को पंचायत समिति की बैठक में लिए गए निर्णय को लागू करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर हाईकोर्ट जाने की चेतावनी भी दी है। पत्र की प्रति मुख्यमंत्री सहित सभी उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।
बतातें चलें कि 11 नवम्बर की बैठक में फर्जी 98 प्रखंड शिक्षकों को बर्खास्त करने का निर्णय लिया दिया गया था। हालांकि बाद में प्रमुख ने विधायक सहित अन्य सदस्यों पर दबाव डालकर प्रस्ताव पारित कराने का आरोप लगा कर राजनीति को हवा दे दी है। बैठक से निकलते ही प्रमुख ने बैठक के निर्णय को निरस्त कर 25 नवम्बर को नए सिरे से बैठक कराने के लिए बीडीओ को पत्र लिख प्रखंड में राजनीतिक भूचाल ला दिया।
इस बीच प्रमुख द्वारा लगाए आरोपों से बिफरे विधायक मुन्ना यादव ने प्रमुख के आरोपो को निराधार बतातें हुए कहा कि पंचायत समिति में पारित प्रस्ताव को लागू नहीं किया तो वह इस मुद्दे को विधानसभा ले जाएंगे। वहीं प्रमुख राधिका देवी ने विधायक खेमा पर सदस्यों को डरा-धमकाकर हस्ताक्षर कराने और कुछ सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर बनाने का आरोप लगाते हुए डीएम के समक्ष सदस्यों की परेड कराने की बात कही है। इस बीच बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों पक्ष का आवेदन मिला है। शीघ्र ही न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।
मीनापुर थाना में 145 फर्जी नियोजित शिक्षकों पर पिछले वर्ष एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। पंचायत समिति की बैठक के दौरान इनमें से 98 प्रखंड शिक्षकों को बर्खास्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस बीच बीडीओ ने बर्खास्तगी के लिए नियोजन समिति की बैठक बुलाने के लिए तीन बार प्रमुख को पत्र लिख चुके हैं। बावजूद इसके आजतक नियोजन समिति की बैठक नहीं होने से प्रमुख व विधायक का खेमा आमने- सामने आ गया है।
This post was published on नवम्बर 19, 2017 08:49
KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के राजगीर पुलिस अकादमी में शहीद स्मारक का निर्माण कार्य पूरा… Read More
संविधान सभा में दिए अपने आखिरी भाषण में बाबा साहेब डॉ. बीआर आंबेडकर ने कई… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। वर्ष 2023 का आगाज हो चुका है। वर्ष का पहला महीना जनवरी शुरू… Read More
गुलाम भारत की महत्वपूर्ण कहानी संक्षेप में...। ईस्ट इंडिया कंपनी के आने से लेकर भारत… Read More
KKN न्यूज ब्यूरो। कुछ साल पहले की बात है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो… Read More
कुढनी विधानसभा, मुजफ्फरपुर जिला में आता है। विधानसभा के उपचुनाव को लेकर यह इलाका बिहार… Read More