कश्मीर नीति पर पाकिस्तान में उभरा मतभेद

पाक बुद्धीजीवियों ने सरकार को लगाई लतार

पाकिस्तान। कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के नीतियों का पाकिस्तान में ही बिरोध होने लगा है। पाकिस्तान के विद्वान प्रो. परवेज हुदभॉय ने कहा है कि कश्मीर को लेकर इस्लामाबाद की नीतियों से पाकिस्तान को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शर्मनाक कूटनीतिक पराजय का सामना करना पड़ रहा है। इससे आने वाले दिनो में पाकिस्तान को बहुत नुकसान हो जायेगा। पाकिस्तानी राजनायिक अच्छी तरह से जानते हैं कि कश्मीर मुद्दे को कोई गंभीरता से नहीं ने रहा है।
हुदभॉय ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन पाकिस्तानी समाज और सशस्त्र बलों के लिए बड़ा खतरा हैं। कहा कि कश्मीर आंदोलन पहले से ज्यादा कमजोर हुआ है। कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार, पाकिस्तान में भारतीय नागरिकों को कैद में रखना और महिलाओं पर अत्याचार आंदोलन के कमजोर पड़ने की बड़ी वजहें हैं। हुदभॉय ने कहा कि पाक मुजाहिदीनों द्वारा कश्मीर में की गई प्रताड़ना से घाटी में पाकिस्तान के खिलाफ माहौल बनने लगा है। भारतीय सेना इसका भरपुर लाभ उठा रही है और पाकिस्तान पुरी दुनिया के सामने बेआबरू होकर रह गया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।